Thursday 4 September 2014

मसूरी में 58 साल से रह रहा पाकिस्तानी गिरफ्तार

मसूरी में 58 साल से रह रहा पाकिस्तानी गिरफ्तार

Pakistani arrested 58 years living in Mussoorie.

पुलिस ने 58 साल से नाहल गांव में रह रहे पाकिस्तानी नागरिक इदरीस (72) को गिरफ्तार किया है। उस पर विदेश अधिनियम का उल्लंघन कर धोखाधड़ी से 14 बीघा जमीन और स्कूटर खरीदने, पहचान छिपाकर वोटरआईडी कार्ड बनवाने का आरोप है।

उसके खिलाफ एलआईयू सब-इंस्पेक्टर सुभाष शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसके साढ़ू ने ही पुलिस से उसकी शिकायत की थी।

इदरीस ने बताया कि उसके पिता नजर मोहम्मद फौज में थे। 1947 में बटवारे में उनका परिवार पाकिस्तान चला गया। 1956 में पिता रिटायर हुए तो परिवार के साथ पैतृक गांव नाहल आ गए।

खुर्जा में उसकी शादी हुई है और सात बच्चे हैं, पांच बेटी और दो बेटे। बहन की शादी दिल्ली में हुई है, जिसे भारत की नागरिकता मिल चुकी है। लेकिन उसे अब तक नागरिकता नहीं मिली, वह अपने दीर्घकालीन वीजा की तारीख बढ़वा रहा था।

अवैध रूप से रहने के आरोप में 1958 में उसे दिल्ली में भी गिरफ्तार किया गया था, तब वह 16 साल का था। वह 15 दिन तिहाड़ में जेल में रहा था और जमानत पर छूटा था।

मसूरी एसएचओ वीरेंद्र यादव ने बताया कि इदरीस ने विदेश अधिनियम का उल्लंघन कर वोटरआईडी कार्ड बनवाया, स्कूटर खरीदा और 2008 में त्योड़ी गांव में 14 बीघा जमीन खरीदी। लेकिन बाद में उसने यह संपत्ति अपनी पत्नी और बेटों केनाम करा दी।

इसकी सूचना एलआईयू को इदरीस के साढू़ ने ही दी। इदरीस को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इदरीस का कहना है कि वह अनपढ़ है।

उसे नियम-कानून के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, इस वजह से फंस गया। उसने साजिश के तहत ऐसा नहीं किया। इदरीस की गिरफ्तारी से उसके परिजन परेशान हैं

भाजपा को पता है दिल्ली की हकीकत?

भाजपा को पता है दिल्ली की हकीकत?

भाजपा को पता है दिल्ली की हकीकत?
दरअसल भाजपा नेताओं को अच्छी तरफ पता है कि नतीजे क्या होंगे इसलिए वह दिल्ली में तमाम हथकंडे अपना कर सरकार बनाने की जुगत में लगे हैं। उनका कहना था कि सत्ता के लिए भाजपा किसी भी हद तक जा सकती है।

दिल्ली में सरकार न बनने देने के मामले में लेफ्टिनेंट गवर्नर नजीब जंग की भूमिका भी सवालों के घेरे में आ चुकी है। पिछले दिनों उन्होंने दिल्ली में राष्ट्रपति शासन का समर्थन करते हुए कहा था कि चुनाव हुए तो विकास के काम रूक जाएंगे। यहां तक कि वह दिल्ली में भाजपा की अल्पमत वाली सरकार भी बनाने का विकल्प तलाश रहे हैं।

आम आदमी पार्टी उन पर भाजपा के हाथों में खेलने का आरोप लगा चुकी है। विधायकों को खरीदने की कोशिश से भले ही भाजपा की छवि खराब हो रही है लेकिन चुनाव टलते जाने की वजह से आम आदमी पार्टी को दोबारा संगठित होने का मौका मिल रहा है। लोगों में यह धारणा मजबूत होती जा रही है कि भाजपा दिल्ली में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार नहीं आने देना चाहती।

केजरीवाल की ताकत बढ़ा रही है भाजपा?

केजरीवाल की ताकत बढ़ा रही है भाजपा?

अब तक चुनाव की कोई आस नहीं

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के दिल्ली के मुख्यंत्री पद से इस्तीफे और राजधानी में राष्ट्रपति शासन लागू हुए छह महीने बीत चुके हैं लेकिन अब भी यहां विधानसभा चुनाव होने की कोई सूरत नहीं दिखती।

इस बारे में अटकलबाजियों का दौर जारी है। जबकि इस दौरान विधायकों को खरीदने और आम आदमी पार्टी में फूट डालने की भाजपा की कोशिशें सामने आ चुकी हैं।

अब इस बात की चर्चा गर्म है मोदी की लोकप्रियता में कमी और कुछ राज्यों में विधानसभा उपचुनावों में भाजपा की हार ने उसके कार्यकर्ताओं को और हताश कर दिया है। वह किसी भी तरह सौदेबाजी करके या फिर आप के विधायकों को लालच देकर दिल्ली में सरकार बनाने की जुगत में है।

'आप' विधायकों के तोड़े बगैर दिल्ली में भाजपा की सरकार कतई नहीं बन सकती। सोमवार को अरविंद केजरीवाल ने एक वेबसाइट से कहा उन्हें यह समझ नहीं आ रहा है कि अगर मोदी लहर की वजह से भाजपा को लोकसभा में भारी जीत मिली तो अब क्यों वह विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरने से कतरा रही है। क्या उसे हारने का डर लगा हुआ है।

जब स्टार प्रचारकों में टॉप टेन से बाहर थे मोदी

जब स्टार प्रचारकों में टॉप टेन से बाहर थे मोदी

5 साल पहले ब‌िल्कुल जुदा थे हालात

जिस नरेन्द्र मोदी के नाम पर आज बीजेपी इतरा रही है, हरियाणा में सरकार बनने का दावा कर रही है, वही प्रधानमंत्री मोदी पिछले विधानसभा के चुनाव में हरियाणा के स्टार प्रचारकों की सूची में 11 वें पायदान पर थे। आज वह पार्टी के तारणहार बनकर पहले पायदान पर हैं।

वर्ष 2009 के चुनाव की स्टार प्रचारकों की सूची में यहां के वर्तमान सांसद एवं केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, प्रदेश अध्यक्ष राम बिलास शर्मा और पूर्व सांसद रामचंद्र बैंदा को भी जगह मिली थी। कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा अपने ही राज्य में 24वें नंबर पर रहे। पहले, दूसरे और तीसरे नंबर पर सोनिया गांधी, डॉ. मनमोहन सिंह और राहुल गांधी बरकरार रहे।

जानकारी के अनुसार वर्ष 2009 में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, लोकजन शक्ति पार्टी, जनता दल सेक्युलर, समाजवादी पार्टी, शिरोमणि अकाली दल व शिवसेना समेत 12 पार्टियों ने अपने पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में स्टार प्रचारकों की सूची राज्य निर्वाचन आयोग को उपलब्ध कराई थी। इनमें भाजपा और कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की संख्या 40-40 थी। जबकि बीएसपी के 21, लोजपा के 7, शिरोमणि अकाली दल व समाजवादी पार्टी के 20-20 स्टार प्रचारक थे।

बीजेपी के स्टार प्रचारकों में कृष्णपाल गुर्जर का नंबर 32वां था। जबकि फरीदाबाद से पूर्व सांसद रहे रामचंद्र बैंदा 38वें नंबर पर थे। बीएसपी की मुखिया मायावती अपने पार्टी की स्टार प्रचारकों की सूची से गायब थीं। समाजवादी पार्टी में मुखिया मुलायम सिंह यादव, अमर सिंह, जया बच्चन और जया प्रदा जैसे चर्चित चेहरे रहे, बावजूद पार्टी का खाता तक नहीं खुला।

इस बार के चुनाव में हालात बदले हैं। ऐसे में पार्टियों के स्टार प्रचारकों के नामों में भी परिवर्तन होना तय है। इतना जरूर है कि बीजेपी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले पायदान पर होंगे। जबकि कांग्रेस में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव राहुल गांधी का नाम पहले और दूसरे पायदान पर बरकरार रहेगा।


पार्टियों के प्रमुख स्टार प्रचारकों की सूची

पार्टियों के प्रमुख स्टार प्रचारकों की सूची
वर्ष-2009 में प्रमुख
भाजपा स्टार प्रचारकों के नाम---पायदान नंबर
अटल बिहारी बाजपेयी-----------------1
लाल कृष्ण आडवाणी------------------2
अरूण जेटली--------------------------4
सुषमा स्वराज-------------------------5
मुख्तार अब्बास नकवी----------------9
नरेन्द्र मोदी---------------------------11
शिवराज सिंह चौहान------------------12
हेमा मालिनी--------------------------17
स्मृति ईरानी--------------------------19
शहनवाज हुसैन-----------------------21
कृष्णपाल गुर्जर----------------------32
राम बिलाश शर्मा--------------------34
रामचंद्र बैंदा-------------------------38

कांग्रेस के प्रमुख
स्टार प्रचारकों की सूची---पायदान नंबर
सोनिया गांधी-----------------1
डॉ. मनमोहन सिंह------------2
राहुल गांधी-------------------3
मोतीलाल बोरा----------------4
अशोक गहलौत----------------15
शीला दीक्षित------------------16
भूपेन्द्र सिंह हुड्डा-------------24
विनोद शर्मा-------------------27
बिरेन्द्र सिंह-------------------28
राव इंद्रजीत-------------------33
अवतार सिंह भड़ाना-----------34
दीपेन्द्र हुड्डा------------------37
अशोक तंवर------------------38
(स्रोत: भारत निर्वाचन आयोग)

प्रेमिका की हालत जान फूट-फूटकर रोया चंद्रमोहन

प्रेमिका की हालत जान फूट-फूटकर रोया चंद्रमोहन

उसको पत्नी से ज्यादा प्रेमिका की फिक्र

प्रेमिका के लिए ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌अपनी मौत की झूठी साजिश रचने वाले ग्रेटर नोएडा का आरटीआई व आप कार्यकर्ता चंद्रमोहन के सिर से प्यार का जुनुन अभी तक नहीं उतरा है।

उसको पत्नी से ज्यादा प्रेमिका की फिक्र है। जेल जाने से पहले उसने कहा कि छूटने के बाद वह सविता को तलाक देकर प्रेमिका से शादी कर लेगा। प्रीति के जेल चले जाने की बात सुनकर आरोपी पुलिस की मौजूदगी में रो पड़ा।

चंद्रमोहन ने सोमवार को रिमांड खत्म होने से पहले अपनी पत्नी और बच्चों से मिलने की इच्छा जाहिर की। पुलिस ने सविता शर्मा से बात की लेकिन उन्होंने मिलने से इनकार करते हुए कहा कि उससे उनका कोई नाता नहीं रहा है।

श‌िक्षक द‌िवस पर छात्रों से सीधे रूबरू होंगे पीएम

श‌िक्षक द‌िवस पर छात्रों से सीधे रूबरू होंगे पीएम

PM Modi will live address to students on Teacher's day.
सरकारी स्कूलों में शिक्षक दिवस का महत्व इस साल सबसे अलग होगा। शिक्षक दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सीधे छात्रों से रूबरू होंगे।

इसके लिए सभी स्कूलों को एजुसेट की व्यवस्था करनी होगी। इस संबंध में शिक्षा निदेशालय ने आदेश जारी कर दिया है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव सुरीना राजन ने वीडियो कांफ्रेंसिंग करके निर्देश दिया कि सरकारी स्कूलों में शिक्षक दिवस एकमात्र औपचारिकता बनकर रह गया है।

शिक्षक और छात्र के धूमिल होते रिश्तों को दोबारा खड़ा करने के लिए इसे विशेष दिवस के रूप में मनाना पड़ेगा। सभी सरकारी स्कूलों में एजुसेट के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा अलग-अलग समय पर छात्रों और शिक्षकों से रूबरू होंगे।

स्कूलों में सभी शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य होगी और इसके लिए औचक निरीक्षण का काम शिक्षा निदेशालय करेगा। वहीं, दूसरी तरफ पूरे कार्यक्रम की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर तीन बजे से पौने पांच बजे तक संबोधित करेंगे। दूरदर्शन, स्कूलों के एजुसेट और स्थानीय चैनलों पर इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा।

दूरदराज के क्षेत्रों में छात्रों की संख्या के आधार पर स्थानीय सरपंच, वार्ड सदस्य, प्रशासन की मदद से टीवी सेट का प्रबंध करना होगा। साथ ही जनरेटर और इनवर्टर की व्यवस्था भी करनी होगी।

सीएम बताएंगे महत्व
सुबह साढ़े ग्यारह बजे मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा शिक्षकों और छात्रों को संबोधित करेंगे। छात्रों के जीवन में शिक्षक की भूमिका पर मुख्यमंत्री अपना संबोधन देंगे। इसके साथ डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रृद्धांजलि दी जाएगी।

स्कूलों में होंगे कार्यक्रम
स्कूलों में निबंध, वाद विवाद, पोस्टर बनाना, स्लोगन लेखन, शिक्षकों योगदान से संबंधित यादगार पल, चित्रकला, कविता पाठ, सामूहिक गान, गाना प्रतियोगिता, नाटक, नृत्य और फैंसी ड्रेस का आयोजन होगा। इस संबंध में शिक्षा निदेशालय ने निर्देशित कर दिया है।

महंगे इलाज और जांचें अब सरकारी अस्पताल में फ्री

महंगे इलाज और जांचें अब सरकारी अस्पताल में फ्री

Expensive treatments and tests in government hospital now Free.

महंगे से महंगा इलाज और विभिन्न जांच भी अब सरकारी अस्पतालों में निशुल्क होगा। हेल्थ योजना पर काम करते हुए केंद्र सरकार ने महंगा इलाज भी सरकारी अस्पतालों में ही उपलब्ध कराने की दिशा में काम शुरू कर दिया है।

इसके लिए सभी राज्यों से 100 जरूरी और महंगी दवाओं के अलावा 50 जरूरी महंगी विभिन्न जांचों की लिस्ट मांगी है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन की पहल पर केंद्र ने जनता की सेहत सुधारने की कवायद शुरू की है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने बजट भाषण में सभी के लिए फ्री जरूरी दवाएं और फ्री जरूरी जांच स्कीम लागू करने की घोषणा की थी।

इसी के तहत अब काम शुरू कर दिया गया है। इसी वर्ष नवंबर के अंत तक इस योजना को लागू कर दिया जाएगा। इसके लिए अब स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सभी राज्यों से 100 जरूरी और महंगी दवाएं और पचास जरूरी महंगी जांचों की लिस्ट मांगी है।

इसमें एंटीबायोटिक्स, एंटी हाइपरटेंसिव और एंटी डाइबिटीज दवाएं शामिल होंगी। नेशनल हेल्थ मिशन के संयुक्त सचिव मनोज झलानी ने सभी राज्यों के प्रमुख सचिव को यह शासनादेश भेजा है और अगस्त के अंत तक दवाओं की लिस्ट भेजने के निर्देेश दिए हैं।

सूची उपलब्ध कराए जाने के बाद जिलावार महंगी जांचों एवं महंगी दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। वर्तमान समय में प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में करीब 25 प्रकार की मुख्य जांच और पचास से अधिक दवाएं मुफ्त दी जाती हैं

8 साल के बच्चे ने किया छात्रा से रेप!

8 साल के बच्चे ने किया छात्रा से रेप!

पूछताछ में सुनाई ABCD और पहाड़े

गाजियाबाद के मसूरी में चौथी क्लास की छात्रा से रेप के मामले में नया मोड़ आ गया है। एसएचओ वीरेंद्र यादव ने बताया कि छानबीन में पता चला है कि आरोपी छात्र चौथी क्लास का नहीं, बल्कि दूसरी कक्षा का छात्र है।

उसकी उम्र भी 12 नहीं, बल्कि करीब आठ साल है। बुधवार को पुलिस उसके बयान लेनी पहुंची तो उसने पुलिस को एबीसीडी और पहाड़े सुनाए। बच्चे से मिलने के बाद पुलिस के ये गले नहीं उतर रहा है कि उसने बच्ची से रेप किया होगा। लेकिन दूसरी तरफ पुलिस की परेशानी ये भी है कि बच्ची भी मासूम है और वह भी हेरफेर करबयान नहीं दे सकती है।

अब पुलिस कई और बिंदुओं पर भी मामले की जांच कर रही है। छात्रा का संयुक्त जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। उसके प्राइवेट पार्ट में जख्म है।

उसके परिजनों का कहना है कि छात्रा ने उन्हें उसी छात्र के बारे में बताया था कि स्कूल के पास उसने उसके साथ गंदी हरकत की है। इसी के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जबकि बच्चे के परिजन उसे बेकुसूर बता रहे हैं। बच्चे के पिता बिजली मैकेनिक है।

रेप का आरोपी निकला दूसरी क्लास का छात्र

रेप का आरोपी निकला दूसरी क्लास का छात्र

Student accused of rape out of the second class.
चौथी क्लास की छात्रा से रेप के मामले में नया मोड़ आ गया है। एसएचओ वीरेंद्र यादव ने बताया कि छानबीन में पता चला है कि आरोपी छात्र चौथी क्लास का नहीं, बल्कि दूसरी कक्षा का छात्र है।

उसकी उम्र भी 12 नहीं, बल्कि करीब आठ साल है। बुधवार को पुलिस उसके बयान लेनी पहुंची तो उसने पुलिस को एबीसीडी और पहाड़े सुनाए।

बच्चे से मिलने के बाद पुलिस के ये गले नहीं उतर रहा है कि उसने बच्ची से रेप किया होगा। लेकिन दूसरी तरफ पुलिस की परेशानी येे भी है कि बच्ची भी मासूम है और वह भी हेरफेर करबयान नहीं दे सकती है।

अब पुलिस कई और बिंदुओं पर भी मामले की जांच कर रही है। छात्रा का संयुक्त जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। उसके प्राइवेट पार्ट में जख्म है।

उसके परिजनों का कहना है कि छात्रा ने उन्हें उसी छात्र के बारे में बताया था कि स्कूल के पास उसने उसके साथ गंदी हरकत की है।

इसी के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जबकि बच्चे के परिजन उसे बेकुसूर बता रहे हैं। बच्चे के पिता बिजली मैकेनिक है।

मौत बन कर आई ट्रेन, उड़ा दिए परखच्चे

मौत बन कर आई ट्रेन, उड़ा दिए परखच्चे

bikers got dead in noida after train accident.

नोएडा-दादरी मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग पार करने के दौरान बाइक सवार दो युवकों की रेलगाड़ी की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य मामले में प्लेटफार्म के पास राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से यात्री की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम करीब 7 बजे दादरी रेलवे क्रॉसिंग का फाटक बंद था। दिल्ली की ओर से ट्रेन निकल रही थी। इसी बीच ग्रेटर नोएडा की ओर से दादरी जा रहे बाइक सवार दो युवक फाटक के नीचे से निकलकर पटरी पर पहुंच गए।

पढ़ें-फरीदाबाद: राजधानी से फिर टकराया सांड

जिस पटरी पर बाइक खड़ी हुई थी, उसी पर दिल्ली की ओर से जा रही एक्सप्रेस रेलगाड़ी बाइक के परखच्चे उड़ाती हुई निकल गई। बाइक चालक ने हेलमेट लगाया हुआ था। वह दिल्ली की ओर से आई एक्सप्रेस को देख नहीं पाया। दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों की पहचान कराने का प्रयास किया। उनके जेब से मिलने कागजातों से पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इससे 15 मिनट पहले दादरी से खुर्जा जाने के लिए कमालपुर गांव निवासी दीपेंन्द्र पुत्र सुभाष दादरी स्टेशन के प्लेटफार्म के नजदीक पटरी पर खड़ा हुआ था। इसी बीच झारखंड एक्सप्रेस दिल्ली की ओर जा रही थी।

एक्सप्रेस की चपेट में आने से दीवेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर दीवेंद्र के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दादरी रेलवे क्रॉसिंग और प्लेटफार्म के समीप एक्सप्रेस गाड़ियों की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत होने की खबर पाकर मौके पर भीड़ जमा हो गई। बाइक सवार युवकों को दिखाकर पहचान कराने का प्रयास किया गया, लेकिन पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने लोगों को हटाकर रेल और सड़क यातायात को सुचारू किया

मोदी इफेक्ट: मीनाक्षी लेखी ने गोद लिया गांव

मोदी इफेक्ट: मीनाक्षी लेखी ने गोद लिया गांव

meenakshi lekhi adopted a village for model village.

दिल्ली का पिलंजी गांव अब मॉडल गांव के रूप में दिखेगा। नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र के इस गांव के विकास का जिम्मा दिल्ली की सांसद मीनाक्षी लेखी ने लिया है।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी सांसदों से अपील की थी कि एक-एक गांव को मॉडल गांव के रूप में विकसित करें। इस तरह मीनाक्षी लेखी दिल्ली की पहली सांसद बन गई जिन्होंने किसी गांव को गोद लिया है।

नई दिल्ली की सांसद व भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने बताया कि यह गांव अब जल्द ही मॉडल गांव के रूप में दिखेगा। इसके साथ पांच और गांव को मॉडल गांव के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस गांव की सबसे बड़ी समस्या सफाई, ड्रेनेज सिस्टम, सड़क है। इसे जल्द खत्म किया जाएगा।

एमसीडी कानून के कारण भी दिल्ली के ग्रामीण इलाकों का विकास नहीं हो पा रहा है।� जिसके कारण घर और सड़कें बेतरतीब बने हैं। मॉडल विलेज के लिए कई कंसलटेंट से बातचीत की गई है। स्कूल ऑफ आर्किटेक्ट से भी बात की गई है।

ग्रामीण इलाके में शौचालय की समस्या भी जल्द दूर होगी। फिलहाल आम लोगों के लिए आठ शौचालय का निर्माण कार्य चल रहा है। वहीं, एक सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल में बच्चों की गेट पर ड्यूटी लगाने के मामले में लेखी ने कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है

भड़काऊ पर्चों से माहौल बिगाड़ने की साजिश

भड़काऊ पर्चों से माहौल बिगाड़ने की साजिश

माहौल बिगाड़ने की कोशिश

दंगों के बाद हो रहे उत्तरप्रदेश चुनाव में मतों के ध्रुवीकरण के लिए अब सारी मर्यादाएं लांघने लगे हैं। यहां सहारनपुर के मुस्लिम इलाकों में भड़काऊ और आपत्तिजनक पर्चा बांटकर माहौल बिगाड़ने की साजिश की गई है।

दंगों के जख्म कुरेदकर विरोधी दलों को कटघरे में खड़ा कर वोटों को एकजुट करने का नापाक मंसूबा पाला जा रहा है। उधर, मुस्लिम इलाकों में बांटे गए भड़काऊ पर्चे अधिकारियों तक भी पहुंच गए हैं। अधिकारियों का दल इस मामले में विधिक राय लेकर चुनाव आयोग से भावनाओं को भड़काने वालों की शिकायत भी करने की योजना तैयार कर रहा है।

पिछले कुछ दिनों से मिन जानिब इंसाफ पसंद आवामी फोरम सहारनपुर की ओर से मुस्लिम इलाकों में गुपचुप तरीके से एक भड़काऊ पर्चा बांटा जा रहा है। इसमें लोकसभा चुनाव की तर्ज पर ही मतदान की अपील की जा रही है।

भड़काऊ पर्चों से माहौल बिगाड़ने की साजिश

अधिकारियों को की गई शिकायत

अधिकारियों को की गई शिकायत
इसके लिए भारी-भरकम भड़काऊ शब्दों का इस्तेमाल कर भावनाओं को भड़काने की कोई कसर नहीं छोड़ी गई है।

मुजफ्फरनगर से लेकर सहारनपुर दंगों तक का जिक्र कर दूसरे लोगों को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश हुई है। इन पर्चों में दंगों के मास्टर माइंड मोहर्रम अली पप्पू को भी इस पर्चे में क्लीन चिट दी गई है।

कयादत की लड़ाई को इस चुनाव से जोड़ते हुए पिछले चुनावों के भड़काऊ और ध्रुवीकरण वाले नारों का जिक्र कर दिया गया है। हालांकि इस पर्चे को लेकर मुस्लिम इलाकों में लोग ध्रुवीकरण करने वाले� लोगों की हरकत भांप चुके हैं और उन्हीं इलाकों से अधिकारियों के पास शिकायत भी पहुंची है।

आलाधिकारियों को शिकायत में कहा गया कि कुछ नेता ध्रुवीकरण के लिए लोगों के बीच भड़काऊ पर्चे बांटकर गुमराह करने की साजिश कर रहे हैं। इस पर्चे को लेकर अधिकारी भी विधिक राय ले रहे हैं। इसके बाद इसकी पूरी रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजेंगे।

आरोपों के बाद सीबीआई निदेशक ने दिया बड़ा बयान

आरोपों के बाद सीबीआई निदेशक ने दिया बड़ा बयान

if supreme court give order, i will left out this cases.

कोयला घोटाला, 2जी केस के आरोपियों से घर मिलने के आरोप में घिरे सीबीआई रंजीत सिंहा ने आखिरकार इस मामले में अपना रूख जाहिर कर दिया है।

सीबीआई प्रमुख ने कहा कि अगर देश की सर्वोच्‍च अदालत उन्हें संबंधित मामलों से हटने के लिए कहती है। तो वह इन मामलों से हटने के लिए तैयार हैं। पीटीआई के मुताबिक सीबीआई प्रमुख रंजीत सिंहा ने कोर्ट में झूठा बयान देने वाले एनजीओ के खिलाफ मामला दर्ज कराने की बात कही है।

वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने एक एनजीओ की तरफ से पेश होते हुए सीबीआई प्रमुख रंजीत सिन्हा के घर की विजिटर डायरी के आधार पर उन्हें जांच से हटाने की मांग की है।

कोलगेट घोटाले मामले में प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट से गुजारिश की है कि सीबीआई चीफ रंजीत सिंह को इस मामले से हटाया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन वह इस मामले में आरोपियों से घर पर मिल रहे थे। उन्होंने बताया कि सिन्हा के घर पर तैनात गार्ड ने आंगतुक पुस्तिका में जो जानकारी दी है उसमें रिलायंस समेत कई प्रमुख हस्तियों के नाम शामिल हैं।

इस मामले की अगली सुनवाई मंगलवार को होगी। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट सिन्हा के घर की आंगतुक पुस्तिका को भी जांचा जाएगा।

वकील प्रशांत भूषण यह भी चाहते हैं कि इस बात की जांच करवाई जाए कि कहीं कानून तोड़ने के आरोपियों की मदद करने के लिए सिन्हा ने अपने पद का दुरुपयोग तो नहीं किया है

योगी आदित्यनाथ के ‌खिलाफ हो कार्रवाई

योगी आदित्यनाथ के ‌खिलाफ हो कार्रवाई

योगी आदित्यनाथ के ‌खिलाफ हो कार्रवाई
याचिकाकर्ता पंकज की मांग है कि लव जिहाद शब्द के इस्तेमाल पर रोक लगाई जाए और आदित्यनाथ के खिलाफ कार्रवाई भी की जाए।

पंकज ने केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र को यूपी में होने वाले विधानसभा उपचुनाव और लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से भी रोकने की भी मांग की है।


पंकज की मांग है कि धार्मिक हिंसा पर नजर रखने के लिए एक हाई पॉवर कमेटी भी गठित की जाए। हालांकि, उत्तर प्रदेश सरकार और चुनाव आयोग के वकील की दरख्वास्त पर कोर्ट ने दिशानिर्देश जारी करने के लिए 10 ‌दिन का वक्त दिया है।

कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 15 सितंबर मुकर्रर की है। 

क्या कहा था योगी आदित्यनाथ ने...

क्या कहा था योगी आदित्यनाथ ने...
गौरतलब है कि भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया है कि लव जिहाद भारत के ‌खिलाफ एक अंतरराष्ट्रीय षडयंत्र है। बता दें कि लव जिहाद शब्द हिंदू एक्टिविस्ट्स के द्वारा हिंदू युवतियों के सुनियोजित तरीके से धर्म परिवर्तन के विरोध में इजाद किया गया है।

योगी के इस विवादित बयान पर सियासत भी काफी गर्म हो गई है और खासकर कांग्रेस नेताओं ने योगी पर जोरदार हमला बोला है।

हालांकि, भाजपा का एक धड़ लव जिहाद के नाम पर वोटों का ध्रुवीकरण करने की पूरी कोशिश कर रहा है। पिछले दिनों भाजपा ने इसके खिलाफ प्रदर्शन भी किया था। समाजवादी पार्टी ने भी भाजपा के इस कदम पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी।

'कटघरे' में लव जिहाद, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

'कटघरे' में लव जिहाद, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

10 दिन में दाखिल करना होगा जवाब

इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने लव जिहाद शब्‍द के इस्तेमाल पर रोक लगाने और भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए दायर की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए यूपी सरकार और चुनाव आयोग को 10 दिन के भीतर जवाब देने का आदेश दिया है।

यह आदेश न्यायाधीष इम्तियाज मुर्तजा और अश्विनी कुमार सिंह की बेंच ने पंकज तिवारी की जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान गुरुवार दोपहर दिया।

पंकज ने अपनी याचिका में भारत के चुनाव आयोग, उत्तर प्रदेश सरकार, योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र को प्रतिवादी बनाया है।

याचिकाकर्ता पंकज ने अपने वकील सीबी पांडेय के जरिए आरोप लगाया है कि लव जिहाद के नाम पर एक नए किस्म की सांप्रदायिकता को फैलाया जा रहा है।

'पीएम जापान में ढोल बजा रहे, यहां बिजली नहीं है'

'पीएम जापान में ढोल बजा रहे, यहां बिजली नहीं है'

पीएम ढोल बजा रहे और यहां बिजली ही नहीं

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला। राहुल ने कहा कि अपने वादे के मुताबिक भ्रष्टाचार और महंगाई को रोकने के बजाय देश के प्रधानमंत्री जापान में ढोल बजा रहे हैं।

मोदी के अच्छे दिन लाने के वादे पर चुटकी लेते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने लोगों से पूछा कि क्या अच्छे दिन ऐसे ही होते हैं।

अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन राहुल ने केंद्र सरकार के 100 दिन के कार्यकाल पर सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि इस दौरान समस्याएं घटने के बजाय और बढ़ गई हैं।

सरकार न तो महंगाई पर अंकुश लगा सकी है और न ही यूपी के साथ ही देश के अन्य प्रांतों में बिजली संकट से निपटने की ठोस रणनीति बना पाई है।

'पीएम जापान में ढोल बजा रहे, यहां बिजली नहीं है'

बयानबाजी का दिया जवाब

बयानबाजी का दिया जवाब
गौरीगंज में कांग्रेस के केंद्रीय कार्यालय के बाहर मीडिया से मुखातिब राहुल गांधी ने अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की ओर से हो रही बयानबाजी का भी जवाब दिया।

उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों में पहली और दूसरी पीढ़ी के नेता होते हैं और कई मुद्दों पर उनकी सोच भी एक दूसरे से जुदा होती है।

अखिलेश को लिखा पत्र
राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पत्र लिखकर अमेठी में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था दुरुस्त कराने के साथ ही कुछ उपकेंद्रों की क्षमता बढ़ाने का अनुरोध किया है।

उन्होंने कहा कि अमेठी की समस्याओं पर उनका पूरा ध्यान है और वे इसके समाधान के लिए प्रयासरत हैं।

नदारद रहे कांग्रेसी
केंद्र में संप्रग की सरकार के दौरान राहुल गांधी के आगमन पर उनकी प्रतीक्षा करने वाले अधिकांश कांग्रेसी बृहस्पतिवार को नदारद रहे।

जब राहुल तिलोई के कई गांवों का भ्रमण करने के बाद शहर पहुंचे और पार्टी कार्यालय के बाहर रुके तो जाने पहचाने कुछ ही चेहरे नजर आए।

मेमोरियल में छिपा अबे के भारत प्रेम का राज

मेमोरियल में छिपा अबे के भारत प्रेम का राज

मेमोरियल में छिपा अबे के भारत प्रेम का राज
शिंजो अबे के भारत प्रेम का राज जापान की राजधानी टो‌क्यो में बने एक मेमोरियल में छिपा है। ये मेमोरियल राधा बिनोद पॉल का है, जो 1946 में दूसरे विश्वयुद्घ के युद्घ अपराधियों पर चले एक मुकदमे के जज थे।

टोक्यो के विवादित यासुकुनी मकबरे की जमीन पर बना पॉल मेमोरियल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस होटल से महज चार किमी की दूरी पर था, जहां वह ठहरे थे।

दरअसल, ‌चालीस के दशक में पॉल कलकत्ता हाईकोर्ट के जज थे। उन्हें 11 जजों के उस पैनल में शामिल किया गया था, जिसे युद्घ अपराध में शामिल जापानी नेताओं के मुकदमे की सुनवाई करनी थी। उन 11 जजों में केवल पॉल ने ही जापानी नेताओं को युद्घ अपराधों का दोषी नहीं माना था। उन्हें निर्दोष करार दिया था।

जानिए, जापानी प्रधानमंत्री क्यों हैं मोदी के मुरीद

जानिए, जापानी प्रधानमंत्री क्यों हैं मोदी के मुरीद

अबे का दिल में भारत के लिए क्यों धड़कता है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान से लौट आए हैं लेकिन उनकी यात्रा की खबरें अब भी मीडिया में छाई हुई हैं। जापानी प्रधानमंत्री शिंजो अबे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दोस्ती के किस्‍से भी सुर्खियों में है।

एक धड़ा इस बात पर भी सिर खपा रहा है कि जापानी सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी का जैसा स्वागत किया, वैसे पहले किसी राष्ट्राध्यक्ष का किया गया था या नहीं? पूछा ये भी जा रहा है कि जापानी प्रधानमंत्री शिंजो अबे और नरेंद्र मोदी की गहरी दोस्ती का राज क्या है?

वैसे शिंजो अबे का दिल में भारत के लिए क्यों धड़कता है, इसका एक कारण जरूर सामने आया है। 

खुशखबरी: 80 लाख सरकारी कर्मचारियों की बढ़ी सैलरी

खुशखबरी: 80 लाख सरकारी कर्मचारियों की बढ़ी सैलरी

107 फीसदी हो जाएगा डीए

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए राहत वाली खबर है। उनके महंगाई भत्ते (डीए) में सात फीसदी की बढ़ोत्तरी तय हो गई है। केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2014 से लागू होगी।

अब केंद्रीय कर्मचारियों को कुल 107 फीसदी डीए मिलने लगेगा। केंद्र सरकार की इस घोषणा से तकरीबन 80 लाख कर्मचारी और पेंशनर लाभान्वित होंगे।

साथ ही केंद्र में औपचारिक घोषणा के बाद राज्यकर्मियों और राजकीय पेंशनरों को भी इस बढ़ोत्तरी का लाभ मिल जाएगा। विशेषज्ञों ने जुलाई के पहले हफ्ते में ही उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर डीए में सात फीसदी की संभावित वृद्धि का आंकलन लगाया था और ‘अमर उजाला’ ने इस बाबत दो जुलाई के अंक में खबर भी प्रकाशित की थी।जुलाई में डीए बढ़ोत्तरी पिछले 12 माह के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर तय होती है। मई का सूचकांक 244 था। जून के सूचकांक में अगर दो अंक की गिरावट आती तो बढ़ोत्तरी छह फीसदी तक सीमित रह जाती और सूचकांक 13 अंक बढ़ता तो डीए में आठ फीसदी की बढ़ोत्तरी होती।

सिविल एकाउंट्स ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी ने जो आकलन किया, वह सही निकला। मई के मुकाबले में जून का सूचकांक दो अंक बढ़कर 246 पर पहुंच गया और डीए में सात फीसदी की बढ़ोत्तरी तय हो गई।

कर्मचारियों को यह लाभ जुलाई-2014 से दिया जाएगा। कर्मचारियों को वर्तमान में 100 फीसदी डीए मिल रहा है लेकिन जुलाई से यह बढ़कर 107 फीसदी हो गया है।

जिंदगी की पाठशाला

जिंदगी की पाठशाला



जीवन में हम सभी को अपने आस-पास के वातावरण से कई ऐसी बातें सीखने को मिलती हैं जो जीवन को नया आयाम देती है। कभी-कभी तो बच्चे भी हमें ऐसी सामाजिक भावना की सीख दे जातें हैं जिससे ये प्रमाणित हो जाता है कि बच्चे मन के सच्चे होते हैं, वो तो वाकई भगवान का रूप होते हैं। ऐसी ही एक बच्ची की बातें आप सभी सेShare कर रहें हैं। उसकी बातों से हम बहुत प्रभावित हुए।

एक बार की बात है। एक बच्ची खाना नही खा रही थी, उसकी माँ कई प्रकार से समझा रही थी फिर भी वो खाना नही खा रह थी। आखिर में उसके पिता ने उसे समझाया कि तुम खाना खा लो उसके बाद तुम जो चाहोगी तुम्हे दिला देंगे। बच्ची ने पक्का करने के लिए पुनः अपने पिता से पुछा कि जो मैं माँगुगी आप दिलाएंगे। पिता ने पुनः आश्वासन दिया और साथ ही ये हिदायत भी दे दी कि कुछ मंहगा न माँगना। बच्ची ने भी मुस्कराते हुए अपने पापा को कहा कि वो मंहगी चीज नही लेगी। खाना खाने के बाद उसके पापा ने उससे पुछा कि तुम्हे क्या चाहिए? थोङा सहमते हुए बच्ची बोली पापा मुझे अपना सर मुंडवाना है, पूरे बाल कटवाने हैंपिता ने आश्चर्य से पूछा, माँ तो नाराज ही हो गई कि इतने अच्छे लम्बे बाल हैं क्यों कटवाना चाहती हो। बच्ची अपनी बात पर अढी रही, आखिरकार उसके पापा ने उसका बाल कटवा दिया किन्तु उसकी माँ उससे बहुत नाराज रही यहाँ तक की दूसरे दिन स्कूल जाने के लिए तैयार भी नही की। उसके पापा उसे तैयार करके स्कूल छोङने गए। वहाँ वे उसके एक ऐसे दोस्त से मिले जिसके सर पर बिलकुल भी बाल नही था। वे कुछ सोचते उसके पहले ही उस बच्चे की माँ उनके पास आई और बोली, "सर आपकी बेटी का दिल बहुत बङा है। जिस बच्चे को इतने ध्यान से देख रहे हैं वो मेरा बेटा है,उसे ल्यूकेमिया है, किमोथैरिपी की वजह से उसके पूरे बाल झङ गए हैं। क्लास के बच्चे उसका मजाक न उङाएं इसलिए वो एक महिने से स्कूल नही आ रहा था। पिछले सप्ताह आपकी बेटी मेरे घर आई थी। उसने मेरे बेटे से वादा किया था कि सोमवार से स्कूल आए उसे कोई परेशान नही करेगा। मैने कभी सोचा भी न था कि वो अपने खूबसूरत बालों का बलिदान कर देगी। आप बहुत भाग्यशाली हैं कि आपको इतनी सुंदर आत्मा वाली बेटी मिली है।"

ये कहना अतिश्योक्ति न होगी कि उस नन्ही परी ने अपने पापा को ही नही बल्की हम सबको ये सीख दी कि इस दुनिया में खुशी उन्हे नही मिलती जो अपनी शर्तो पर जिंदगी जीते हैं बल्की उन्हे मिलती है, जो दूसरों की खुशी के लिए जिंदगी की शर्तों को बदल देते हैं।

Tuesday, 27 August 2013

जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई





राधा की भक्ति, मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
असुरों का नास, यशोदा का विश्वास,
गीता का ज्ञान, गोकुल की आस,
पूरी करें सबकी आस,
इन सब से मिलकर बनता है, 
जन्माष्टमी का दिन खास।
वो सबको राह दिखाते, सबकी बिगङी बनाते।
ऐसे मुरलीधर गोपाल की, जय हो कन्हैया लाल की