Thursday 4 September 2014

जब स्टार प्रचारकों में टॉप टेन से बाहर थे मोदी

जब स्टार प्रचारकों में टॉप टेन से बाहर थे मोदी

5 साल पहले ब‌िल्कुल जुदा थे हालात

जिस नरेन्द्र मोदी के नाम पर आज बीजेपी इतरा रही है, हरियाणा में सरकार बनने का दावा कर रही है, वही प्रधानमंत्री मोदी पिछले विधानसभा के चुनाव में हरियाणा के स्टार प्रचारकों की सूची में 11 वें पायदान पर थे। आज वह पार्टी के तारणहार बनकर पहले पायदान पर हैं।

वर्ष 2009 के चुनाव की स्टार प्रचारकों की सूची में यहां के वर्तमान सांसद एवं केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, प्रदेश अध्यक्ष राम बिलास शर्मा और पूर्व सांसद रामचंद्र बैंदा को भी जगह मिली थी। कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा अपने ही राज्य में 24वें नंबर पर रहे। पहले, दूसरे और तीसरे नंबर पर सोनिया गांधी, डॉ. मनमोहन सिंह और राहुल गांधी बरकरार रहे।

जानकारी के अनुसार वर्ष 2009 में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, लोकजन शक्ति पार्टी, जनता दल सेक्युलर, समाजवादी पार्टी, शिरोमणि अकाली दल व शिवसेना समेत 12 पार्टियों ने अपने पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में स्टार प्रचारकों की सूची राज्य निर्वाचन आयोग को उपलब्ध कराई थी। इनमें भाजपा और कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की संख्या 40-40 थी। जबकि बीएसपी के 21, लोजपा के 7, शिरोमणि अकाली दल व समाजवादी पार्टी के 20-20 स्टार प्रचारक थे।

बीजेपी के स्टार प्रचारकों में कृष्णपाल गुर्जर का नंबर 32वां था। जबकि फरीदाबाद से पूर्व सांसद रहे रामचंद्र बैंदा 38वें नंबर पर थे। बीएसपी की मुखिया मायावती अपने पार्टी की स्टार प्रचारकों की सूची से गायब थीं। समाजवादी पार्टी में मुखिया मुलायम सिंह यादव, अमर सिंह, जया बच्चन और जया प्रदा जैसे चर्चित चेहरे रहे, बावजूद पार्टी का खाता तक नहीं खुला।

इस बार के चुनाव में हालात बदले हैं। ऐसे में पार्टियों के स्टार प्रचारकों के नामों में भी परिवर्तन होना तय है। इतना जरूर है कि बीजेपी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले पायदान पर होंगे। जबकि कांग्रेस में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव राहुल गांधी का नाम पहले और दूसरे पायदान पर बरकरार रहेगा।


पार्टियों के प्रमुख स्टार प्रचारकों की सूची

पार्टियों के प्रमुख स्टार प्रचारकों की सूची
वर्ष-2009 में प्रमुख
भाजपा स्टार प्रचारकों के नाम---पायदान नंबर
अटल बिहारी बाजपेयी-----------------1
लाल कृष्ण आडवाणी------------------2
अरूण जेटली--------------------------4
सुषमा स्वराज-------------------------5
मुख्तार अब्बास नकवी----------------9
नरेन्द्र मोदी---------------------------11
शिवराज सिंह चौहान------------------12
हेमा मालिनी--------------------------17
स्मृति ईरानी--------------------------19
शहनवाज हुसैन-----------------------21
कृष्णपाल गुर्जर----------------------32
राम बिलाश शर्मा--------------------34
रामचंद्र बैंदा-------------------------38

कांग्रेस के प्रमुख
स्टार प्रचारकों की सूची---पायदान नंबर
सोनिया गांधी-----------------1
डॉ. मनमोहन सिंह------------2
राहुल गांधी-------------------3
मोतीलाल बोरा----------------4
अशोक गहलौत----------------15
शीला दीक्षित------------------16
भूपेन्द्र सिंह हुड्डा-------------24
विनोद शर्मा-------------------27
बिरेन्द्र सिंह-------------------28
राव इंद्रजीत-------------------33
अवतार सिंह भड़ाना-----------34
दीपेन्द्र हुड्डा------------------37
अशोक तंवर------------------38
(स्रोत: भारत निर्वाचन आयोग)

No comments:

Post a Comment